डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नावानगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम राकेश कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की सभी मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं मरीज सुविधाओं, दवा भंडारण और चिकित्सकों की उपस्थिति से लेकर विभिन्न कार्यप्रणाली के साथ हर संचिका को बाराकी से जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मी अपने ड्यूटी पर मौजूद पाये गये. एसडीएम ने चिकित्सकों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि यह ध्यान में रखते हुए काम करना है, सरकारी अस्पतालों में लाचार और गरीब तबके के ही ज्यादा मरीज आते हैं, जिसके इलाज में कोताही नहीं होनी चाहिए है. इसके बाद एसडीएम ने इमरजेंसी, मातृ, स्वास्थ्य, टीकाकरण कक्ष, ओपीडी, परिवार नियोजन कक्ष, मरीजों के वार्ड सहित अन्य कक्ष को गहनता से जांच की. उन्होंने बताया कि ओपीडी में 139 मरीजों को चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया था. प्रसव वार्ड में भी मंथली 190 मरीजों की संख्या है. परिवार नियोजन परामर्श कर्मीयों भी अपने कार्य पर तैनात दिखे. ओपीडी में भी चिकित्सक अपने कक्ष में उपस्थित थे. दवा भंडारण का भी जांच किया गया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सभी तरह की दवा की उपलब्ध पायी गयी. इसके बाद उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए सभी अस्पताल कर्मियों से कहा कि यह ध्यान में रखते हुए कार्य करना है कि यहां पर आए हुए किसी भी मरीजों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. हालांकि सीएससी चिकित्सकों व कर्मियों के कार्यशैली से एसडीम संतुष्ट दिखे, उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता है मरीजों को सही समय से इलाज और उपचार हो पाये. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस तरह की जांच आगे भी निरंतर होती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

