राजपुर
. प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढ़ीया में स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया. बच्चों ने फलदार व छायादार पौधे लगाये. सभी छात्रों ने अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया.शिक्षक धनंजय मिश्र ने कहा कि इसका उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है. इस अभियान के तहत, छात्रों को न केवल पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, बल्कि उनकी देखभाल करने और उन्हें पेड़ बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी दी जायेगी. पेड़ पर्यावरण के रक्षक हैं. ये हवा को स्वच्छ बनाते हैं. वायु, जल व ध्वनि प्रदूषण से कई बीमारियां होती हैं. इसे रोकना जरूरी है. प्रधानाध्यापक मो असजद ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन से दुनियां चिंतित है. समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो मानव जीवन संकट में पड़ सकता है. हमें भी पौधरोपण कर संकल्प लेना चाहिए. नदियों को प्रदूषण से बचाना चाहिए. प्लास्टिक का उपयोग बंद करना चाहिए. इस मौके पर मनीष कुमार, मुकेश सिंह, संतोष कुमार, सुशील कुमार, विनोद कुमार यादव, राहुल उपाध्याय, ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार तिवारी, मनोज कुमार, जगजीवन राम, मंजु कुमारी, मुन्नी कुमारी,संतोष कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

