बक्सर. आज माता जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण के आधारशिला के पूर्व संध्या पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को पूजन- उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पश्चिमी अजय वर्मा ने एवं संचालन नगर अध्यक्ष पूर्वी ज्वाला सैनी ने किया. बिना किसी व्यवधान के जानकी मंदिर भव्य एवं दिव्य बने, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता हिमांशु चतुर्वेदी के संयोजन में सनातनावलंबी भक्तजनों द्वारा श्री हनुमान मंदिर में प्रार्थना, भजन- कीर्तन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

