नावानगर
. सिकरौल नावानगर मार्ग पर जीतवाडीह गांव के पास बुधवार की सुबह पुलिस की 112 डायल गाड़ी पोल से टकरा गयी. जिससे बिजली का पोल टूटकर बिखर गया. पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस समय गाड़ी में दो लोग सवार थे. चालक व गाड़ी में मौजूद दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई है.लोगों ने बताया कि टक्कर काफी जोरदार था, पर एक बड़ी हादसा टल गया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया.112 वाहन सिकरौल थाना की बताई जा रही है.इसकी पुष्टि करते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना की 112 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है लेकिन उसमें बैठे चालक और सहयोगी सुरक्षित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

