10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में पशु तस्करी के मामले में आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

पशु तस्करी के मामले में झारखंड से पांच वर्षों से फरार चल रहे नया भोजपुर के अभियुक्त पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.

डुमरांव. पशु तस्करी के मामले में झारखंड से पांच वर्षों से फरार चल रहे नया भोजपुर के अभियुक्त पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. दुमका जिला के रानेश्वर थाना क्षेत्र में झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 के तहत दर्ज कांड संख्या 35/21 में नामजद आरोपित नया भोजपुर के मुमताज पिता स्व मुख्तार के घर पर नया भोजपुर थाना पुलिस की संयुक्त कारवाई में गुरुवार को इश्तेहार तामील कराया गया. यह कार्रवाई दुमका सिविल कोर्ट के आदेश पर की गयी. मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में दर्ज की गयी मामले में अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था. बार-बार नोटिस व समन जारी होने के बावजूद उसके न्यायालय में उपस्थित न होने पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए इश्तहार जारी करने का आदेश दिया. आदेश प्राप्त होते ही रानेश्वर थाना दुमका के उप निरीक्षक विशाल खलखो और अजय कुमार की टीम नया भोजपुर पहुंची, जहां स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से घर पर इश्तेहार चस्पाया गया.

‎‎पुलिस टीम ने अभियुक्त के घर व आसपास के क्षेत्रों में इश्तहार लगा कर परिजनों व ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि अभियुक्त को 20 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से न्यायालय के समक्ष उपस्थित होना है. निर्धारित अवधि में पेशी नहीं होने पर न्यायालय के निर्देशानुसार उसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. झारखंड पुलिस और स्थानीय पुलिस टीम ने परिजनों को अदालत के आदेश की प्रतिलिपि भी सौंपी और चेतावनी दी कि अभियुक्त अदालत की प्रक्रिया में सहयोग न करने पर कानूनी कार्रवाई और भी कठोर हो सकती है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि फरार आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जायेगी. स्थानीय पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि अभियुक्त की किसी भी प्रकार की जानकारी मिले तो तुरंत थाने को सूचित करें, ताकि उसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel