डुमरांव. पशु तस्करी के मामले में झारखंड से पांच वर्षों से फरार चल रहे नया भोजपुर के अभियुक्त पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. दुमका जिला के रानेश्वर थाना क्षेत्र में झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 के तहत दर्ज कांड संख्या 35/21 में नामजद आरोपित नया भोजपुर के मुमताज पिता स्व मुख्तार के घर पर नया भोजपुर थाना पुलिस की संयुक्त कारवाई में गुरुवार को इश्तेहार तामील कराया गया. यह कार्रवाई दुमका सिविल कोर्ट के आदेश पर की गयी. मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में दर्ज की गयी मामले में अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था. बार-बार नोटिस व समन जारी होने के बावजूद उसके न्यायालय में उपस्थित न होने पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए इश्तहार जारी करने का आदेश दिया. आदेश प्राप्त होते ही रानेश्वर थाना दुमका के उप निरीक्षक विशाल खलखो और अजय कुमार की टीम नया भोजपुर पहुंची, जहां स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से घर पर इश्तेहार चस्पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

