16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेसियों ने मनायी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती

जिला कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती के अवसर पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के बैन र तले श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बक्सर. जिला कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती के अवसर पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के बैन र तले श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर की. कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के स्वतंत्रता आंदोलन में अप्रतिम योगदान, उनकी सरलता, ईमानदारी, राष्ट्रभक्ति तथा आदर्श प्रशासनिक क्षमता पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जी भारतीय राजनीति में सादगी, सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता के सर्वोच्च प्रतीक हैं. देश के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने पद की गरिमा और संवैधानिक सिद्धांतों का जो आदर्श प्रस्तुत किया, वह आज भी हर जनसेवक के लिए प्रेरणास्रोत है. उनका संपूर्ण जीवन हमें यह सिखाता है कि राष्ट्रहित से बड़ा कोई धर्म नहीं. कार्यक्रम का संचालन बक्सर जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय पांडे ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सत्येंद्र ओझा, बब्बन तुरहा, कुमकुम देवी, दिवाकर सेठ, मंजू कुशवाहा, रामधनी राम, राकेश यादव, राजू यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel