डुमरांव. डुमरांव थाने की पुलिस मोबाइल झपट्टा गिरोह के दो सदस्यों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना मंगलवार को डुमरांव स्थिति जवहरी माता मंदिर के पास की बतायी जा रही है. एक युवक अपने ट्रैक्टर से मोबाइल पर बात करते हुए अपने गांव से डुमरांव के तरफ जा रहा था, तभी अचानक दो लोग बाइक पर सवार होकर आये और ट्रैक्टर पर फांद कर चढ़ गये और ट्रैक्टर चालक से मोबाइल छीनकर बाइक से दोनों लोग भागने लगे. संयोगवश डुमरांव थाना के डायल 112 की गश्ती टीम उधर से ही गुजर रही थी. युवक के द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने दोनों झपट्टा गिरोहों को पीछा किया और कुछ दूर पर जाकर दोनों को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर चालक से मंगलवार को झपट्टा गिरोह में शामिल दो सदस्यों ने मोबाइल झपटकर भाग गये. इस घटना की शिकायत पंकज यादव, उम्र 22 वर्ष, पिता वीरेंद्र यादव, ग्राम अहि बरन राय के डेरा अकालूपुर ने डुमरांव थाने में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत किया था. उन्होंने आवेदन में लिखा है, कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे मैं अपना ट्रैक्टर लेकर अहि बरन राय के डेरा अकालूपुर से डुमरांव जा रहा था. इसी दौरान मैं जैसे ही जवहरी माता मंदिर के पास पहुंचा तो अपना ट्रैक्टर धीमी गति में करके और फोन से बात कर रहे थे. तभी पीछे से एक काले रंग की मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 44 भी 1714 पर सवार दो व्यक्ति ने आकर मेरे ट्रैक्टर के आगे बाइक लगा दिए. इसके बाद वह दोनों ट्रैक्टर पर चढ़ गये. जब तक मैं कुछ समझता तब तक वो दोनों लोग हमारे हाथ से मोबाइल लेकर उसी बाईक पर सवार होकर भाग गये. अचानक इसी रास्ते से डुमरांव थाना के डायल 112 के गश्ती पुलिस गुजर रही थी. मेरे द्वारा रोक कर सारे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की गश्ती टीम की पुलिस के द्वारा दोनों चोरों का पीछा किया गया. पुलिस को पीछा करते देख दोनों युवक और तेज भागने लगे लेकिन अंतत कालूपुर प्राथमिक विद्यालय के पास जाते-जाते दोनों युवक को पुलिस के द्वारा घेराबंदी करते हुए बाइक के साथ पकड़ लिया गया. थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जवहरी माता मंदिर के पास से दो मोबाइल झपट्टा गीरोह एक ट्रैक्टर चालक का मोबाइल झपट्टा मारकर भाग रहा था. जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों चोर को मोबाइल के साथ रंगे हाथ घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया. वहीं चोरी में इस्तेमाल करने वाली बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर ली है. उन्होंने बताया कि मुकेश कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता मंगरु प्रसाद, पिंटू कुमार उर्फ परमेश्वर कुमार उम्र 22 वर्ष, पिता सोहराई यादव दोनों ग्राम वायदा, थाना मुरार के रहने वाला है. दोनों चोरों को अग्रिम कार्रवाई करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

