बक्सर .
नगर स्थित पुराना थाना भवन परिसर के पास स्थित एक मकान को जबरदस्ती कब्जा करना महंगा पड़ गया. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मकान के अंदर मिले पांच बदमाशों को दबोच लिया. मकान मालिक की नामौजूदगी में बाहरी दरवाजा का ताला तोड़ घर के अंदर दाखिल हो गए थे तथा अंदर से ताला जड़ दिए थे. यह घटना सोमवार की देर शाम हुई. इस मामले में थाना रोड निवासी व मकान मालिक रजनीश कुमार की पत्नी उषा कुमारी द्वारा टाउन थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें मकान को दखल करने की नियत से उनकी अनुपस्थिति में ताला तोड़कर घर में प्रवेश करने का आरोप लगाया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में जिले के मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी निवासी मुंशी राम का पुत्र जितेन्द्र राम, डुमरांव के दक्षिण टोला मुहल्ला निवासी रमाशंकर सिंह का पुत्र मनोज कुमार, सिमरी थाना क्षेत्र के खंधरा पांडेयपुर निवासी ललन यादव का पुत्र विमल यादव व विपिन बिहारी दुबे का पुत्र अभिषेक दुबे तथा पुराना भोजपुर के मंदर यादव का पुत्र इन्द्रजीत यादव शामिल हैं. इस मामले में उषा देवी का कहना है कि वह 20 वर्षों से उस मकान में रह रही है और एक निजी स्कूल में शिक्षक है. पढ़ाने के लिए घर से स्कूल गई थी उसी दौरान ताला तोड़कर बदमाश मकान में प्रवेश कर गए. इसकी सूचना किसी पड़ोसी द्वारा मिलने पर पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था. इसके बाद उसके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को खुलवाई तो अंदर पांच व्यक्ति पाए गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

