buxar news : बक्सर. बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश बक्सर पहुंचे. इस दौरान बक्सर परिसदन में पंचायती राज विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पटना मुख्यालय से विभागीय संयुक्त सचिव शम्स जावेद अंसारी, जिले के उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. सबसे पहले जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने जिले में पंचायती राज विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति के संबंध में एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसके उपरांत मंत्री दीपक प्रकाश ने पदाधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा कि विभाग पूरे बिहार में जिला परिषद की रिक्त जमीनों को विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है. इसी सिलसिले में बक्सर जिला परिषद के पास कुल 129.64 एकड़ रिक्त जमीनों को विकसित करके रोजगार का सृजन करने की भी योजना है. विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि जिला परिषद की जमीन व्यापार, दुकान या अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लिए लीज पर दी जाये. साथ ही मॉल निर्माण, आवासीय परिसर निर्माण कार्य के लिए भी इन जमीनों को चिह्नित किया जा सकेगा. बक्सर जिले में कुल 136 पंचायतों में से 119 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन योजना का क्रियान्वयन हो रहा है, जिनमें से 28 भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि कुल 81 भवन निर्माणाधीन हैं एवं 10 भवनों के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

