buxar news : केसठ. प्रखंड के शिवपुर में शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व पूर्व सांसद स्व सूरज प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर पैतृक गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योतिश्वर प्रसाद सिंह ने की. वहीं संचालन जितेंद्र सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्व प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर की गयी. इसके बाद पार्टी का झंडोतोलन कर सलामी दी गयी. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुधाकर सिंह, ब्रह्मपुर विधायक शंभु नाथ यादव, पूर्व विधायक अजीत कुशवाहा मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक संस्थान खतरे में है. किसानों, मजदूरों एवं नौजवानों की आवाज को दबाया जा रहा है. वे किसानों और मजदूरों की आवाज थे. स्व सूरज बाबू किसानों व मजदूरों के मसीहा थे. किसानों की समस्याओं को लेकर आजीवन संघर्ष करते रहे. वे सबके दुख-सुख में हमेशा शामिल रहते थे. क्षेत्र के विकास में उनका अहम योगदान रहा है. उनके बताये रास्ते पर चलना व जीवन में अमल करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उनका कृतित्व एवं व्यक्तित्व को भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, तेज नारायण सिंह, केदार सिंह, अशोक प्रसाद, कामेंद्र प्रसाद, अखिलेश सिंह, रघुनाथ सिंह, नागेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

