बक्सर
. न्यायालय में गवाही देने पहुंचे पेट्रोल पंप मालिक देवदत्त उपाध्याय को धमकी मिली है. कानून को धता बताते हुए मनबढ़ आरोपितों ने कोर्ट में उनकी हत्या करने का इशारा करते हुए गवाही न देने का दबाव बनाया. इस मामले में नगर के सोहनीपट्टी निवासी देवदत्त उपाध्याय द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें मोनू चौबे, सोनू चौबे व राहुल कुमार को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2024 के जनवरी माह में उनके पेट्रोल पंप के मैनेजर भवेश कुमार उर्फ तनु चौबे द्वारा जानलेवा हमला करवाया गया था. जिसका मुकदमा बक्सर न्यायालय में चल रहा है. उसी मामले में 07 मई को गवाही देने न्यायालय में वे उपस्थित हुए थे. गवाही देने के दौरान ही कोर्ट रूम के दरवाजे पर खड़े मोनू चौबे व सोनू चौबे दोनों पिता रविन्द्र चौबे (3) राहुल कुमार पिता नामालूम एवं 4-5 अज्ञात व्यक्ति उनकी तरफ गला काटने का इशारा कर रहे थे. इशारे के माध्यम से वे बात रहे थे कि तुम वहां से जिंदा वापस नहीं जाओगे. सोनू चौबे अपने हाथ से पिस्तौल की आकृति बनाकर मुझे गोली मारने का इशारा कर रहा था. जो न्यायालय में लगे सीसीटीवी के उसी दिन के फुटेज से स्पष्ट हो जाएगा. इस तरह की हरकत उनके द्वारा पहले भी की जा चुकी है. जिससे वे दहशत में रह रहे हैं. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

