10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में चारों विधानसभा के एनडीए के चारों व महागठबंधन के तीन सीटों पर विधानसभा के बाहरी बने प्रत्याशी

प्रदेश में मुख्य रूप से दो पार्टियों के बीच चुनावी जंग होने वाली है. वहीं इस बार जन सुराज पार्टी भी विधानसभा में लगभग सभी सीटों से अपना प्रत्याशी मैदान में दिया है.

आशुतोष कुमार सिंह, बक्सर. प्रदेश में मुख्य रूप से दो पार्टियों के बीच चुनावी जंग होने वाली है. वहीं इस बार जन सुराज पार्टी भी विधानसभा में लगभग सभी सीटों से अपना प्रत्याशी मैदान में दिया है. जो जदयू एवं महागठबंधन का कम भाजपा के प्रत्याशियों का ज्यादा गुणा गणित गड़बड़ा सकते हैं. हालांकि जन सुराज के मतदाताओं को फिलहाल चिन्हित करना मुश्किल है. विधानसभावार पार्टी के प्रत्याशी की क्षमता के अनुसार अपनी सेंधमारी करेगा. हालांकि जिले के किसी भी सीट पर जोरदार दमदारी नहीं दिख रही है. जिले में पहले फेज में छह अक्तूबर को मतदान होगा. विधानसभा चुनाव के नामांकन में आज अंतिम दिन है. एनडीए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. दिलचस्प पहलू है कि चारों सीट पर बाहरी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं महागठबंधन के बनाये गये तीन प्रत्याशी भी बाहरी है. एनडीए चारों तथा महागठबंधन के तीन प्रत्याशी संबंधित अपने विधानसभा के निवासी नहीं है. यह पूरी तरह से सत्य है. एनडीए के चारों एवं महागठबंधन के तीन प्रत्याशी अन्य विधानसभा के निवासी है. बक्सर सदर सीट की बात करें, तो पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा जो लोकसभा चुनाव में काफी जोर शोर के साथ आए थे, वे भोजपुर जिले शाहपुर प्रखंड के पड़सौरा गांव निवासी है. वहीं निवर्तमान विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी फिलहाल राजपुर विधानसभा के कोरानसराय गांव के निवासी है. डुमरांव विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित प्रत्याशी के रूप में राहुल सिंह को चुनावी जंग में उतारा गया है. बल्कि राहुल सिंह ब्रह्मपुर प्रखंड व ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के धरौली गांव निवासी है. वहीं डॉ अजित सिंह कुशवाहा डुमरांव विधानसभा से निवर्तमान विधायक तथा महागठबंधन के तहत प्रत्याशी बनाये गये है. निवर्तमान विधायक डॉ अजित सिंह कुशवाहा भोजपुर के जगदीशपुर के उत्तरदाहा गांव निवासी हैं. ब्रह्मपुर सीट से लोजपा ने हुलास पांडेय काे मैदान में उतरा है. यह रोहतास जिले के डालमिया नगर न्यू एरिया निवासी हैं. जबकि महागठबंधन से बनाये गये प्रत्याशी शंभुनाथ यादव स्थानीय दो बार से निवर्तमान विधायक एवं वर्तमान में प्रत्याशी बनाये गये हैं. वहीं राजपुर विधान से पूर्व विधायक रहे संतोष निराला मंत्री भी रहे हैं. इस बार फिर से एनडीए प्रत्याशी बनाये गये हैं. संतोष निराला भी राजपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी नहीं है. ये चौसा प्रखंड के चुन्नी मिल्की गांव निवासी हैं. जबकि पिछली बार राजपुर विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले महागठबंधन के निवर्तमान विधायक विश्वनाथ राम भी संबंधित विधानसभा के निवासी नहीं हैं. निवर्तमान विधायक व महागठबंधन के राजपुर विधानसभा से विधायक विश्वनाथ राम चौसा प्रखंड एवं बक्सर विधानसभा के सोनपा गांव निवासी हैं. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता संगठन की गलत नीतियों के कारण हमेशा विरोध जताते रहे हैं. स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच इसको लेकर नाराजगी बढ़ते जा रही है. सिंबल मिलने के बाद वर्षों से पार्टी की मजबूती प्रदान करने वाले पार्टी के नेताओं ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि उन्होंने पार्टी को जिले में मजबूत आधार प्रदान करने में अपना सबकुछ सींचा है. इसके बावजूद उन्हें दरकिनार किया जा रहा है. जिले के डुमरांव विधानसभा के लिए टिकट पाने वाले राहुल सिंह को लेकर भी जदयू के सदस्यों ने विरोध जताया है. वहीं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कहा कि टिकट आवंटित करने के चंद मिनट पहले राहुल सिंह को जदयू की सदस्यता ग्रहण करायी गयी. वहीं बक्सर विधानसभा से टिकट पाने वाले आनंद मिश्रा का भी वरीय भाजपा नेताओं द्वारा विरोध जताया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बक्सर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को हराने वाले पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा को शीर्ष नेतृत्व ने टिकट दे दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel