14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

प्रखंड के रामपुर गांव में दशहरा की खुशियां मातम में बदल गयी. आरा बक्सर फोरलेन पर गजराजगंज फ्लाई ओवर ब्रिज के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने तीन युवकों में जोरदार टक्कर मार दी.

केसठ. प्रखंड के रामपुर गांव में दशहरा की खुशियां मातम में बदल गयी. आरा बक्सर फोरलेन पर गजराजगंज फ्लाई ओवर ब्रिज के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने तीन युवकों में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी दीपक कुमार के पुत्र राज रौशन कुमार उर्फ ढेमन उम्र 18 वर्ष, शिव नारायण पासवान के पुत्र संदीप कुमार उम्र 18 वर्ष तथा इटाढ़ी थाना क्षेत्र के भेलीपुर निवासी ददन पासवान का 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर आरा की ओर जा रहे थे.इसी बीच तेज रफ्तार आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 पर डायल कर सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को गंभीर आरा सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद राज रौशन को मृत घोषित कर दिया. वहीं संदीप कुमार और राजेश कुमार इलाजरत है. राज रौशन के शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी माहौल छा गया और परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे.मृतक बेहद साधारण परिवार से था. वह गांव में रहकर ट्रैक्टर चलाता था. तीन भाइयों और एक बहन में वह सबसे बड़ा था. उसके पिता भी गांव पर ही वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. मां रीता देवी, छोटे भाई ऋतिक और कृतिक तथा बहन संध्या का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel