25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: इटाढ़ी में संजय, तो सिकठी में निशांत बने पैक्स अध्यक्ष

इटाढ़ी पैक्स चुनाव का नतीजा मंगलवार की रात घोषित की गयी. जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष संजय कुमार सिंह दोबारा निर्वाचित होकर अपनी कुर्सी सुरक्षित कर ली

बक्सर .

इटाढ़ी पैक्स चुनाव का नतीजा मंगलवार की रात घोषित की गयी. जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष संजय कुमार सिंह दोबारा निर्वाचित होकर अपनी कुर्सी सुरक्षित कर ली. इस चुनाव में संजय सिंह को कुल 633 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभय सिन्हा को 603 वोट प्राप्त हुए.

वहीं राजपुर प्रखंड के सिकठी पैक्स के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में निशांत सिंह उर्फ पूना सिंह को 397 मतों से विजयी घोषित किया गया. वहीं जिले के इटाढ़ी प्रखंड की इटाढ़ी पैक्स एवं राजपुर प्रखंड की सिकठी पैक्स प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए मंगलवार को मतदान कराए गए. जिसमें इटाढ़ी में 73.82 प्रतिशत एवं सिकठी में 71.92 प्रतिशत वोट पड़े. दोनों पैक्सों के चुनाव शांति के साथ संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 4.30 बजे तक चली. मतदान के लिए दोनों पैक्सों के लिए चार-चार बूथ बनाए गए थे. मतदाता वोट डालने के लिए निर्धारित समय से पहले ही मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर कतारबद्ध हो गए थे. इटाढ़ी पैक्स के कुल 2,662 में से 1,965 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जबकि सिकठी पैक्स के 2,251 वोटरों में से 1,619 ने मतदान किया.

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान

इटाढ़ी पैक्स के चुनाव हेतु इटाढ़ी स्थित हाई स्कूल में चार मतदान केन्द्र बनाए गए थे. जबकि सिकठी पैक्स के सभी चार मतदान केन्द्र सिकठी हाइस्कूल में बने थे. दोनों पैक्सों के मतदान केन्द्रों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसके तहत मतदान केन्द्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पुलिस बल के जवान मुस्तैद किए गए थे. इसके तहत मतदान कमतदान के लिए पोलिंग बूथों पर काफी गहमागहमी रही. चहेते उम्मीदवारों को चुनने के लिए मतदाता काफी उत्साहि थे. उम्मीदवारों के समर्थक वोटरों को घर से निकालने व मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने में व्यस्त रहे. मतदान के बाद मतपेटिकाओं को सील बंद कर कड़ी सुरक्षा के बीच संबंधित प्रखंड मुख्यालय में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचाया गया. जिसके कुछ ही देर बाद मतगणना भी शुरू कर दी गई. जाहिर है कि इटाढ़ी पैक्स के अध्यक्ष पद के छह उम्मीदवार तथा सिकठी पैक्स के अध्यक्ष पद हेतु 02 एवं प्रबंधकारिणी सदस्य के 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें