डुमरांव. बुधवार को डुमरांव प्रखंड की सोंवा पंचायत के खरहाताड़ गांव में हनुमान जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का संचालन संगठन की अध्यक्ष मंजू देवी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंजू देवी ने बताया कि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में पहला चरण में छह नवंबर को मतदान होना है, इसके लिए मतदाता सूची में जितने भी नाम हैं. सभी को हमलोग को जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं ताकि 100% मतदान हो, उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना है कि इसके लिए सभी जीविका दीदियां घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगी, मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में जीविका दीदियों के द्वारा रंगोली और हाथों पर मेहंदी लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया, इस दौरान जीविका दीदियों ने कहा कि कर्तव्य हम निभाएंगे, हर मतदाता को बूथों तक पहुंचाएंगे, वहीं सभी उपस्थित दीदियों ने हाथ बढ़ा कर वोट करने की शपथ भी लीं. मौके पर जीविका कर्मी आर्य कुमार भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाये, जिसमें प्रत्येक दीदी कम से कम 10 घरों में जाकर लोगों को निष्पक्ष चुनाव के लिए जागरूक करें. मौके पर जीविका मित्र मंजू देवी, सचिव मनोरमा देवी, लेखपाल धन केसरी देवी सहित 86 जीविका दीदियों ने भाग मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

