बक्सर. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल वुशू खेल प्रतियोगिता बालक/बालिका अंडर-19 का उद्घाटन डीएम डॉ विद्यानंद सिंह, एसपी शुभम आर्य एवं उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. यह खेल कार्यक्रम 20 नवम्बर से 22 नवम्बर तक नगर भवन में चलेगा. डीएम ने कहां कि खेल की महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं खिलाड़ियों को अनुशासित ढंग से खेलते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना दी गयी. वुशू शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ मन को भी अनुशासित करता है. यह तेज़ी, लचीलापन, फुर्ती और सहनशक्ति बढ़ाने में बहुत प्रभावी माना जाता है. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार ने किया. सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, कन्हैया लाल, कार्यपालक सहायक मदन कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, लाला शाहब, सत्येंद्र सिंह यादव, त्रिलोकी नाथ तिवारी, संजय कुमार सिंह, मोहन सिंह, मो मुस्लिम, धर्मेंद्र कुमार, राकेश रंजन उपाध्याय, गुरुश कुमार उपाध्याय, सावित्री सिंह, शम्मा परवीन, उषा मिश्रा, अंजू कुमारी, उर्मिला, लवली दर्शनम शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

