बक्सर. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को मनरेगा की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी. बैठक में विद्यालयों एवं ग्रामीण छात्र छात्राओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में मनरेगा योजना से खेल मैदान निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि बक्सर जिले में 97 पंचायतों में 112 खेल मैदान निर्माण कार्य प्रगति पर है. क्रियान्वित 112 खेल मैदान में से 50 खेल मैदान भौतिक रूप से पूर्ण है. जिला पदाधिकारी द्वारा अन्य क्रियान्वित योजनाओं को 30 मई 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही विद्यालय परिसर के अंदर निर्मित खेल मैदान को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया. वैसे खेल मैदान जो विद्यालय परिसर के बाहर हैं, उसके चारों ओर पौधारोपण कर घेराबंदी कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में मानव दिवस सृजन में महिलाओं की भागीदारी 60% एवं अनुसूचित जाति/जनजाति की भागीदारी 30% करने हेतु निर्देशित किया गया. आधार आधारित भुगतान मजदूरों की ससमय मजदूरी का भुगतान, मोबाईल एप से उपस्थिति, कार्य पूर्णता, आवास के लाभुको को मनरेगा की मजदूरी का भुगतान करने हेतु निदेशित किया गया. अनुसूचित जाति/जनजाति मानव दिवस सृजन में कम प्रगति पर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, चौगाई एवं चक्की से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. आथर में निर्माणाधीन ग्रामीण हाट बाजार को 30 मई तक पूर्ण कराने, जीविका भवन नावानगर का निर्माण आगामी एक माह में पूर्ण कराने का निदेश दिया गया. समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है