डुमरांव. सोमवार को डुमरांव प्रखंड अंतर्गत अटाव एवं मुगांव पंचायत में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) बक्सर द्वारा वासंतिक (रबी) कृषि जन कल्याण किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कल्याणी कुमारी ने उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया की जो भी किसान किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वें आत्मा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण में भाग लेते हुए किसी भी फसल की वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की जानकारी ले सकते हैं. वहीं कृषि समन्वयक अरुण कुमार चतुर्वेदी ने किसानों को कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे बीज वितरण, यंत्रीकरण, उद्यान की जानकारी दी, उन्होंने किसानों को बिहार कृषि एप्प की जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपने मोबाइल में इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके कृषि विभाग की संपूर्ण योजनाओं को अपने घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं एवं इसी एप से किसी भी योजना में आवेदन भी कर सकते हैं, इसलिए सभी किसान अपनी मोबाइल में बिहार कृषि एप जरूर डाउनलोड करते हुए लाभ प्राप्त करें. चौपाल कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक विवेकानंद उपाध्याय ने किसानों को किसान पाठशाला, कौशल विकास योजना अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपनी फसलों को बेहतर करने के लिए इन प्रशिक्षण में भाग लेते हुए नवीनतम तकनीकी जानकारी लेते हुए अपनी खेती की लागत को कम करते हुए आमदनी को बढ़ा सकते हैं. साथ ही साथ उन्होंने बीज टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपनी खेती के लिए बीज का प्रयोग करने से पहले बीज का उपचार जरूर करें, बीज उपचार करने से किसानों के खेत में रोग, कीट से बचाव करते हुए फसलों की उपज में वृद्धि होगी, इस दौरान किसानों को बताया गया की किसान अपने धान की फसल काट कर बचे हुए फसल अवशेष को खेतों में जला देते हैं जो की बहुत ही खतरनाक है, फसल अवशेष हमारे खेतों के लिए बहुत ही उपयोगी है, इसे जलाने के बजाय खेत में सड़ा कर खेत की उर्वरा शक्ति में वृद्धि करना चाहिए या फिर पुआल को म मल्चिंग के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं. किसान चौपाल में खेती किसानों को किसानी की नवीनतम तकनीकी एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी, मौके पर किसान सलाहकार जीतेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार सहित पूरे पंचायत से काफी संख्या में महिला एवं पुरुष किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

