22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि चौपाल में किसानों को दी गयी जानकारी

सदर प्रखंड के अहिरौली पंचायत अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में शनिवार को बासंतिक रबी कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बक्सर. सदर प्रखंड के अहिरौली पंचायत अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में शनिवार को बासंतिक रबी कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसानों को रबी फसल की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराने तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से यह चौपाल आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रीकृष्ण मोहन तिवारी, बीटीएम अजय कुमार सिंह, कृषि समन्वयक सभापति सिंह तथा किसान सलाहकार विजय पासवान ने संयुक्त रूप से किया. कृषि विभाग की अधिकारियों द्वारा रबी मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों गेहूं, चना, मटर, मसूर, सरसों व अन्य फसलों के उन्नत बीजों के उपयोग, संतुलित खाद प्रबंधन, मिट्टी परीक्षण तथा कीट-रोग नियंत्रण की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही किसानों को यह भी बताया गया कि समय पर खेत की जुताई, उचित नमी प्रबंधन और आधुनिक कृषि योजनाओं का लाभ लेकर उत्पादन में काफी बढ़ोतरी की जा सकती है.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना सहित कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. उद्यान विभाग की ओर से फल, सब्जी एवं फूलों की आधुनिक खेती, पौधा रोपण तकनीक तथा नर्सरी विकास पर चर्चा की गयी. पौधा संरक्षण विभाग ने कीटनाशक एवं जैविक उपायों की जानकारी देते हुए किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी. आत्मा परियोजना के प्रतिनिधियों ने खेतों में वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर खेती को लाभकारी बनाने पर जोर दिया. वहीं बीज टीकाकरण विशेषज्ञों ने बताया कि दलहनी व तिलहनी फसलों का टीकाकरण करने से पौधों की वृद्धि बेहतर होती है और उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जाती है. किसानों को मौके पर ही टीकाकरण की प्रक्रिया का डेमो भी दिखाया गया. कृषि यंत्रीकरण विभाग ने ट्रैक्टर, पावर टिलर, रीपर, थ्रेसर सहित आधुनिक उपकरणों पर सब्सिडी मिलने की विस्तृत जानकारी किसानों को दी. कार्यक्रम के दौरान किसानों की समस्याएं भी सुनी गयी. कई किसानों ने बीज उपलब्धता, सिंचाई, खाद की आपूर्ति तथा विकल्पी खेती से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका समाधान अधिकारियों द्वारा तुरंत दिया गया. चौपाल में मौजूद अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि रबी खेती को सफल बनाने के लिए विभाग की सभी योजनाएं समय पर उपलब्ध करायी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel