21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीआइएसफ में 11,729 नये कांस्टेबल जीडी की तैनाती से परिचालन क्षमता में बढ़ा : शरदेंदु प्रियदर्शी

सीआइएसफ में 11,729 नये कांस्टेबल जीडी की तैनाती से परिचालन क्षमता में 8% की वृद्धि ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है.

चौसा. सीआइएसफ में 11,729 नये कांस्टेबल जीडी की तैनाती से परिचालन क्षमता में 8% की वृद्धि ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. उपरोक्त बातें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीटीपीपी चौसा बक्सर के उप कमांडेंट शरदेंदु प्रियदर्शी ने कहा. और बताया कि सीआइएसफ में 11,729 नये कांस्टेबल जीडी की तैनाती से परिचालन क्षमता में 8% की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि दिनांक 15 नवंबर 2025 को देशभर के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों में उत्तीर्ण हुए 11729 नए प्रशिक्षित कांस्टेबलों के बल में शामिल होने के बाद हुई है. यह सीआइएसएफ के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण विस्तार प्रक्रियाओं में से एक मानी जा रही है. यह मजबूती गृह मंत्रालय द्वारा सीआइएसएफ के लिए स्वीकृत कर्मियों की संख्या को बढ़ाकर 2.2 लाख करने के निर्णय के तुरंत बाद आई है जिसके कारण बल राष्ट्रीय सुरक्षा की बढ़ती जिम्मेदारियों को और प्रभावी ढंग से पूरा करने में सक्षम होगा. इसी के साथ 1896 महिला कर्मियों के जुड़ने से परिचालन इकाइयों में महिला बल का प्रतिशत 18% तक बढ़ गया है. मौजूदा रिएक्शन और संचालन आवश्यकताओं को देखते हुए इन नई महिला कर्मियों को मुख्यतः एयरपोर्ट और डीएमआरसी कार्यों में तैनात किया जा रहा है जहां वे सुरक्षा जांच और यात्री प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. ग्रेजुएट एवं तकनीकी योग्यता वाले भर्ती कर्मियों को प्राथमिकता से एयरपोर्ट सुरक्षा में लगाया गया है क्योंकि वहां उच्च स्तरीय स्क्रीनिंग सिस्टम उन्नत सुरक्षा उपकरण तथा तकनीक आधारित प्रक्रियाओं के संचालन के लिए अधिक दक्ष तकनीक स्टाफ की आवश्यकता होती है. इतने बड़े स्तर पर हुई क्षमता वृद्धि के साथ सीआईएसएफ देश के सबसे संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले प्रतिष्ठानों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए तैयार है. इससे राष्ट्र के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को सुरक्षित कुशल और तकनीकी रूप से सक्षम सुरक्षा प्रदान करने की सीआईएसएफ की प्रतिबद्धता और भी दृढ़ हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel