बक्सर. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत प्रत्यय ने भीषण गर्मी एवं लू से बचने के उपाय से संबंधित कार्रवाई करने के लिए विभिन्न संबंधित विभागों को निर्देश जारी किया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि राज्य में गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी व लू चलती है. जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो जाता है. आम जनता को स्वास्थ्य एवं पेयजल संबंधित गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विशेष कर छोटे बच्चों स्कूली बच्चों, गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं काम के लिए घर से बाहर निकलने को बाद दिहाड़ी मजदूरों को काफी समस्याएं आती है. इसके साथ ही पेयजल संकट की स्थिति भी काफी जगह पर उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में आवश्यक है कि राज्य सरकार के विभागों के द्वारा आम जनों को भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए कारगर कदम पूर्व से ही उठाया जाए. जिससे कि उन्हें इस समस्या से बचाया जा सके. वहीं उन्होंने लू के दौरान क्या करें क्या ना करें को लेकर भी लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है. जिसके तहत नगर विकास एवं आवास विभाग को स्थानीय निकायों द्वारा पियाउ की व्यवस्था सुनिश्चित करने, गर्म हवाओं एवं लू से बचाव से संबंधित सूचनाओं एवं अलर्ट को कलर कोडिंग के साथ प्रदर्शित किया जाना आवश्यक है. वही युद्ध स्तर पर खराब चपकालों का मरम्मत करने के साथ ही आश्रय स्थलों में पेयजल तथा स्लम के निवासियों हेतु आकस्मिक दवाओं की व्यवस्था करने को लेकर निर्देशित किया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पतालों, सदर अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों में लू से प्रभावित इलाज हेतु विशेष व्यवस्था करने को लेकर निर्देशित किया गया है. वही ओआरएस पैकेट एवं जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है. वही भीषण हिट वेव को देखते हुए स्टैटिक एवं चलंत चिकित्सा दल की भी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को खराब चपकालों का युद्ध स्तर पर मरम्मत करने को लेकर निर्देशित किया है. भूगर्भ जल की स्तर की लगातार समीक्षा करने एवं शतत निगरानी रखने को लेकर भी निर्देशित किया है. शिक्षा विभाग को भीषण गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए विद्यालय सुबह की पाली में ही संचालित करने और गर्मी की छुट्टियां निर्धारित समय से पूर्व घोषित करने को लेकर निर्देशित किया है. इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, श्रम संसाधन विभाग, परिवहन विभाग, ऊर्जा विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग समेत अन्य विभागों के साथ ही अग्निशमन विभाग को निर्देश जारी किया है.
लेटेस्ट वीडियो
भीषण गर्मी व हीट वेव को देखते हुए आपदा विभाग ने संबंधित विभागों को तैयारी को लेकर जारी किया निर्देश
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत प्रत्यय ने भीषण गर्मी एवं लू से बचने के उपाय से संबंधित कार्रवाई करने के लिए विभिन्न संबंधित विभागों को निर्देश जारी किया है.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Bihar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
