9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अगलगी की घटना होने पर डायल करें 101 और 112

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया

बक्सर

. अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. इस मौके पर बक्सर जिला अंतर्गत होने वाले अग्निकांडों को रोकने के लिए सभा कक्ष में ऑडियो/वीडियो के माध्यम से अग्नि सुरक्षा उपायों से अवगत कराया गया. डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न माध्यमों से अग्निकांड से सुरक्षा एवं बचाव के बारे में लगातार अभियान चलाया कर सभी को जागरूक किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि पराली जलाने के कारण, खेतों में तेज हवा के कारण अग्निकांड की घटना में वृद्धि हो जाती है. जिससे जान माल की क्षति होती है. पराली जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है. उन सभी को सरकारी लाभ जैसे पीएम किसान योजना से वंचित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बक्सर जिले में त्वरित गति से अग्निकांड की घटनाओं में राहत पहुंचाई जा रही है. इसके लिए फायर टेंडर एवं अग्नि दलों द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है. अगलगी की स्थित में अविलंब अग्निशमालय द्वारा जारी किए गए दूरभाष नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही 101 और 112 नंबर पर डायल कर जानकारी दें सकते हैं. इस मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel