बक्सर. गुरुवार को कड़ी चौकसी के बीच बक्सर, राजपुर, डुमरांव और ब्रह्मपुर विधानसभा के कुल 1567 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले गये. लिहाजा कुल 42 प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला अब 14 नवंबर होगा. हालांकि इस दौरान कई मतदान केंद्र पर इवीएम खराब होने की सूचना भी मिली. जिस कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा. हालांकि खराब इवीएम को बदलकर चुनाव की प्रक्रिया शुरु करा दिया गया. चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने इवीएम में कैद कर दिया. सुबह में मतदान की प्रक्रिया थोड़ी धीमी रहा. मगर नौ बजते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि दोपहर में मतदान करने करने वाले बूथों पर कम दिखे. मगर शाम ढलने के साथ ही मतदान बढ़ने का सिलसिला शुरु हुआ जो देर शाम तक रहा. लोग पल-पल जिले भर में मतदान प्रक्रिया और वोटरों के उत्साह का जायजा लेते रहे. हालांकि वोटर ज्यादा होशियार निकले, वह अपने मतदान की गोपनीयता अंत तक बनाए रखा. जिससे जीत हार की कयासबाजी सभी खेमों में तेज हो गयी. सभी पार्टियों के समर्थक वोटों के जोड़-घटाव करने में जुट गये हैं.
जिन सड़कों पर लोग जाम से आये दिन जूझते हैं. उन्हीं सड़कों पर मतदान के कारण शहर में शाम छह बजे तक पूरी तरह सन्नाटा रहा. हालांकि मतदान केंद्रों के आस-पास मतदाताओं की चहल-पहल बनी रही. इस दौरान सड़कों प इक्का- दुक्का लोग ही निकलते दिखायी दिये. विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकांश दुकानें बंद रही. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसके लिए प्रत्याशियों समेत मतदाता भी वोट डालने के पश्चात लोगों से अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

