बक्सर. गंगा तट स्थित सिद्धाश्रम की पावन धरती पर आज शनिवार को सायं 5:00 बजे श्रीराम आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम रामसेवक घाट स्थित रामायण केन्द्र के महर्षि विश्वामित्र मण्डपम में संपन्न होगा. इस अवसर पर महर्षि विश्वामित्र चिकित्सालय सेवा केन्द्र (एमसीसीला मंच बक्सर, किला मैदान) के साथ-साथ इ-बनारसनाथ तथा महर्षि विश्वामित्र इ-चलंत चिकित्सालय वाहनों का संयुक्त लोकार्पण किया जायेगा. इस लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे. बक्सर गंगा तट पर स्थित यह सिद्धाश्रम क्षेत्र न केवल भगवान श्रीराम की प्रथम कर्मभूमि के रूप में विख्यात है, बल्कि यह महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि भी है. इसी पावन भूमि पर भगवान श्रीराम ने महर्षि विश्वामित्र के मार्गदर्शन में ताड़का का वध किया और देवताओं से दिव्यास्त्रों की शिक्षा प्राप्त की. यहीं से भगवान श्रीराम की आयुध यात्रा का प्रारम्भ हुआ था. श्रीराम कर्मभूमि न्यास इस पावन तीर्थस्थल की महिमा को पुनः स्थापित करने और बक्सर की पहचान को गौरव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है. विदित हो कि 22 जनवरी 2024 को इस स्थल का शिलान्यास किया गया था तथा 11 मार्च 2025 को भव्य लाइट एंड साउंड शो सहित अन्य पर्यटन योजनाओं का उद्घाटन किया गया था. जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही थी. श्रीराम कर्मभूमि न्यास की ओर से बक्सर सहित आसपास के सभी श्रद्धालुओं और शहरवासियों से अनुरोध है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर श्रीराम आयुर्वेद महोत्सव को सफल बनाएं और बक्सर की इस गौरवशाली परंपरा के साक्षी बनें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

