10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 6- बढ़ते तापमान से अस्पताल हुआ अलर्ट हीट वेब से बचाव की दी गई जानकारी

बढ़ते तापमान से अस्पताल हुआ अलर्ट हीट वेब से बचाव की दी गई जानकारी

राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय सीएचसी अलर्ट मोड में हो गया है. डीएम अंशुल अग्रवाल ने सभी अस्पतालों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.बढ़ते हीट वेब से जनजीवन पर इसका काफी बुरा असर पड़ रहा है.आम जनों से भी अधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.अस्पताल में दवा, बेड एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया गया है. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि किसी भी मरीज को परेशानी होने पर तत्काल उसे सीएचसी लाएं. जहां डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी की देखरेख में इसका इलाज शुरू किया जाएगा. विभाग के तरफ से जारी परामर्श के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि लोग समय-समय पर पानी पीते रहे.घरों से बाहर निकलने पर साथ में पानी लेकर चलें. ओआरएस के घोल का सेवन जरूर करें. भीषण गर्मी में चाय एवं कोल्ड ड्रिंक से दूर रहे. सुबह 10:00 के बाद से ही भीषण गर्मी का कहर शुरू हो रहा है. ऐसे में चेतावनी दी जा रही है कि हल्के सूती वस्त्र पहने. धूप होने पर कोई भी शारीरिक श्रम नहीं करें. अपने पालतू पशुओं की भी समय पर देख-रेख करते रहें.बहुत दिनों बाद क्षेत्र में लू का कहर दिख रहा है. धूप निकलते ही सड़के वीरान हो जा रही है. इस संबंध में पर्यावरण संरक्षक विपिन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांव में दर्जनों की संख्या में बगीचों का सफाया कर दिया गया है. जिसका असर अब दिख रहा है. आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व क्षेत्र के विभिन्न गांव में बड़े-बड़े तालाब एवं बगीचों से गुलजार रहता था. पशु पक्षी भी बगीचे में आराम फरमाते थे.अब इन बगीचों का सफाया हो जाने से पशु भी उमस भरी गर्मी में रह रहे हैं. इस गर्मी में पशुओं को भी कई प्रकार की बीमारी हो रही है. आने वाले दिनों में अगर लोग अधिक से अधिक पेड़ नहीं लगाएंगे तो इस पृथ्वी पर और असर दिखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें