डुमरांव
. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा राज्य के नगर निकायों के विकास कार्यों की योजना के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर एक में “नगर जनसंवाद कार्यक्रम ” मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया. वार्ड व मुहलों के विकास के लिए यह जन संवाद कार्यक्रम किया गया. नगर के विस्तृत क्षेत्र में विकास के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर वार्ड नंबर एक पश्चिम टोला पकड़ी गली, पंचायत भवन में जन संवाद कार्यक्रम किया गया. जन संवाद कार्यक्रम में सहायक निदेशक जिला कोषांग बक्सर निखिल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार डुमरांव, स्वच्छता पदाधिकारी राजीव रंजन, नगर प्रबंधक स्तुति कुमारी के साथ कार्यालय के अन्य पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. जन संवाद विकास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ योजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया. वहीं लोगों द्वारा बढ़ते गर्मी को लेकर पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए मांग की गई. इसके बाद जनसंवाद में अधिकारियों से लोगों के द्वारा शौचालय, आवास सहित कई मुद्दों पर बात की गई. इसके साथ ही लोगों ने नगर के मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगाने की भी मांग की. जन संवाद विकास कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को उपस्थित लोगों ने कई तरह के समस्याओं से रू-ब-रू कराएं. बताते चले कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से की गई. नगर के सभी 35 वार्डों में जन संवाद मोहल्ला सभा का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम 15 अप्रैल से लेकर 2 जून तक चलेगा. कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य है नगर के विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों में विकास कार्य को सुनिश्चित कराना. कार्यपालक पदाधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद के द्वारा इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली गई है. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग अपने क्षेत्र मोहल्ले की समस्या जैसे सड़क निर्माण, सड़क मरम्मत, नाली, गली, पेयजल आपूर्ति शिवरेज, स्ट्रीट लाइट, शौचालय, साफ- सफाई की व्यवस्था इन विषय पर लोग मांग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जनता द्वारा दिए गए सुझाव के आधारित योजनाओं को 15 दिनों के भीतर तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृती लेकर आवश्यक राशि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न मद्दों से की जाएगीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है