बक्सर .
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) शनिवार से सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित वेयर हाउस में शुरू की जाएगी. इसकी सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच 31 मई से 11 जून पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 07:00 बजे तक की जाएगी. सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी सूचना दे दी गयी है. ईवीएम के प्रथम स्तरीय जांच के लिए हैदराबाद ईसीआईएल की ओर से कुल 13 अभियंताओं की प्रतिनियुक्त की गयी है. नोडल पदाधिकारी FLC-सह-अपर समाहर्ता, विभागीय जांच एवं अन्य सभी सहायक पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने प्रतिदिन के कार्यों की शाम को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर सी०सी०टी०वी० कैमरा, अग्निशमन यंत्र इत्यादि के अधिष्ठापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है. हॉल के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण व बिना पहचान पत्र के कक्ष के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित है. प्राधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश द्वार पर सघन जांच के बाद हीं प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि ईवीएम कोषांग को सभी आवश्यक सहयोग करने हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी मनिरुल शेख को हिदायत दी गई है. जिले के चारों विधानसभा के लिए पर्याप्त बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट यूनिट मशीन उपलब्ध है. जिसके तहत बैलट यूनिट -2706, कंट्रोल यूनिट- 2110 व 2282 वीवीपैट यूनिट मुहैया कराई गई हैं. निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा एक वरीय पदाधिकारी की नियुक्ति भी की गयी हैं और एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

