17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में बच्चों को खिलायी गयी फाइलेरिया व कृमि की दवा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में बुध लगाकर आशा एवं सेविकाओं द्वारा दवा खिलायी जा रही है

फाइल-5- 29 अगस्त- फोटो -2- डुमरांव प्लस टू राज हाइस्कूल में फाइलेरिया की दवा खाने के दौरान बच्चे डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में बुध लगाकर आशा एवं सेविकाओं द्वारा दवा खिलाया जा रहा है, जिसमें गुरुवार को प्लस टू राज उच्च विद्यालय में प्रभारी चिकित्सा डाॅ आरबी प्रसाद, बीएचएम अफरोज आलम, बीसीएम अक्षय कुमार, अभिषेक कुमार के सहयोग से दलों द्वारा फाइलेरिया का दवा खिलाया गया, जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा, सभी शिक्षकों व छात्रों ने दावा खाया. उपस्थित पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद ने भी इस रोग के बारे में फाइलेरिया एवं कृमि के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया. यह भी बताया कि आप इसको अपने समाज में भी सब लोगों को बताएं यह रोग अगर एक बार हो जाता है तो फिर यह लाइलाज हो जाता है. अतः यह बहुत जरूरी है कि आप इस दवा को खाकर शुरू में ही और जिंदगी भर के लिए इस रोग से आप मुक्त हो सकते हैं. इन सारी बातों के साथ उन्होंने बच्चों को संबोधित किया. साथ ही विद्यालय प्राचार्य अनुराग मिश्रा ने भी अपने संबोधन में यह कहां कि बच्चों तुम्हें एक सूत्रधार की भूमिका में इस समाज में होना है, क्योंकि हमें अपने समाज को स्वस्थ एवं समृद्ध रखना है तो इसके लिए शरीर की स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी है. इसलिए फाइलेरिया और कृमि जैसे असाध्य रोगों को ठीक करने के लिए हमें शुरू से ही सचेत रहने की आवश्यकता है. इस क्रम में बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहले बिस्किट खिलाए गए. इसके बाद दवाइयां खिलाई गई. उन्हें एक घंटे तक ध्यान भी रखा गया. बच्चे भी यह दवा खाकर काफी उत्साहित थे. अपने आप को अच्छा महसूस कर रहे थे. बच्चों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया. बच्चों ने यह भी शपथ लिया कि हम अपने समाज में इस रोग से मुक्त होने के लिए हम सारा प्रयास करेंगे. अंतिम दिन सभी विद्यालयों में फाइलेरिया व कृमि की दवा बुथ स्तर पर खिलाई गई. कार्यक्रम में डॉ कविता कुमारी, केवी प्रसाद, अभ्यानंद प्रजापति, प्रमोद कुमार, सुमन कुमारी, रीना सिंह, संतोष कुमार, आंगनबाड़ी सेविका विमला सिंह सहित अन्य उपस्थिति रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें