डुमरांव़ नया भोजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में बीते मंगलवार को विवाहिता द्वारा मोबाइल फोन की मांग पूरी नहीं होने पर तीन बच्चे सहित खुद भी जहर पीने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने मृत सविता देवी के पिता ओमप्रकाश सिंह के आवेदन के आधार पर पति सुनील सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में मृतका के पिता ने बताया कि पति से ही मोबाइल खरीदने की बात को लेकर मेरी बेटी सविता का विवाद हुआ था. सुनील के द्वारा मोबाइल नहींं खरीदे जाने पर उसने अपने तीन बच्चों के साथ खुद भी कीटनाशक जहर पी ली, जिसमें मंगलवार की देर रात चारों की मौत हो गयी. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. पुलिस ने जिस दुकान से कीटनाशक खरीदा गया था उससे भी पूछताछ की है. इसके साथ ही शुरुआती दौर में प्राथमिक इलाज करने वाले पीएचसी के चिकित्सकों से भी पुलिस के द्वारा पूछताछ कर अहम साक्ष्य एकत्रित किया गया हैं. हर बिंदु पर बारीकी से चल रही जांच : थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है. एफएसएल की टीम भी साक्ष्य के आधार पर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के दौरान कई सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है. मालूम हो कि कि सविता देवी नया भोजपुर के सुनील कुमार सिंह की तीसरी पत्नी थी. मंगलवार की दोपहर सविता अपने पति सुनील से दो मोबाइल खरीदने की जिद्द पर अड़ गयी. जिसमें से एक को वह अपने पिता और दूसरे को अपनी बहन को देना चाहती थी. पति ने जब असमर्थता जतायी, तो पत्नी ने कीटनाशक दवा घोलकर खुद भी पिया और अपने तीन बच्चों को भी पीला दिया. जिसमें पांच वर्षीय बेटी ज्योति, तीन वर्षीय बेटे आकाश और 12 महीने के बेटे विकास शामिल हैं. हालांकि घटना के समय सुनील घर में ही मौजूद था और छत पर ऊपर के कमरे में सो रहा था. तबीयत बिगड़ते देख सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों को स्पष्ट रूप से घटना की जानकारी नहीं दी गई, कि आखिर बात क्या है. बिना जानकारी के डाक्टरों ने किया इलाज : घटना की सटीक जानकारी न होने के बावजूद भी डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. उपचार के बाद स्थिति ठीक हुई तो सभी लोगों को अस्पताल से घर भेज दिया गया. घर आने के दो घंटे बाद अचानक फिर से सभी की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया कुछ देर बाद वहां एक के बाद एक की मौत होने लगी. ससुराल पक्ष के लोगों ने ही मृतका के पिता को घटना की जानकारी दी जिसके बाद मृतका के पिता अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच चल रही रही है. कीटनाशक जहर किस पर्पस से और कितने दिन पहले खरीदी गयी थी, इसकी भी जांच की जा रही है. एफएसएल जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा सीडीआर के साथ ही पुलिस सभी बिंदुओं पर जानकारी इकट्ठा कर रही है. मामले में मृतका के पिता के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

