7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News : जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में किसान की मौत, चार घायल, चार गिरफ्तार

सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवां गांव में बुधवार को जमीन विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में किसान संजय कुमार (45) की मौत हो गयी, जबकि उसी परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

बक्सर/नावानगर. जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवां गांव में बुधवार को जमीन विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में किसान संजय कुमार (45) की मौत हो गयी, जबकि उसी परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना से गांव और आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी. घायलों को तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायलों में मृतक संजय कुमार के सहोदर भाई धनंजय चौबे (38), स्व. काशीनाथ चौबे के पुत्र दारोगा चौबे (65), स्व. भोला नाथ चौबे के पुत्र मोहन चौबे (60) और जगन्नाथ चौबे के पुत्र अजीत कुमार चौबे (16) शामिल हैं. एसपी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. घटना ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की तत्परता पर सवाल खड़ा कर दिया है. स्थानीय लोगों और परिवारजनों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में जमीन विवाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाये और पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित किया जाये. घटना ने यह भी स्पष्ट किया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद जमीन विवादों में सामूहिक हिंसा की संभावना बनी रहती है, जिसे रोकने के लिए प्रशासनिक सतर्कता आवश्यक है. एसपी शुभम आर्य और डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार सहित थानाध्यक्ष अंकुश कुमार मंडल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

कोर्ट ने संजय कुमार के पक्ष में सुनाया था फैसला

घायलों ने बताया कि उनका पट्टिदार कन्हैया चौबे के साथ लगभग 35 वर्षों से 12 बिगहा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कोर्ट द्वारा संजय कुमार के पक्ष में फैसला आने के बाद भी कन्हैया चौबे ने जमीन पर कब्जा किया और बटाई पर अन्य व्यक्तियों से धान की फसल उगायी. विवादित जमीन पर जबरदस्ती फसल काटने पहुंचे कन्हैया चौबे और उनके परिवारजन, तो संजय कुमार ने प्रशासन की मौजूदगी में विरोध किया. पुलिस की गैरमौजूदगी में आरोपितों ने लाठी-डंडे से हमला किया और गोलीबारी शुरू कर दी. घटना के समय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे आरोपितों का हौसला बढ़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel