16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अब नावानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होगी आंखों की जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर के प्रांगण में नेत्र जांच सुविधा का शुभारंभ गुरुवार को किया गया.इस सुविधा से प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण अब आंखों की समस्याओं के लिए शहर नहीं दौड़ेंगे.

नावानगर

. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर के प्रांगण में नेत्र जांच सुविधा का शुभारंभ गुरुवार को किया गया.इस सुविधा से प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण अब आंखों की समस्याओं के लिए शहर नहीं दौड़ेंगे.नावानगर सीएचसी में अब प्रतिदिन नेत्र विशेषज्ञ की उपस्थिति में आंखों की जांच की जाएगी।.राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर के प्रांगण में नेत्र जांच सुविधा का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने फीता काटकर किया.इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र रोगों की समय रहते पहचान और उपचार न होने के कारण अंधापन जैसी गंभीर समस्याएं सामने आती है.उन्होंने बताया कि अब सीएचसी में प्रतिदिन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश कुमार और विजन तकनीकी सहायक विकास कुमार उपाध्याय ओपीडी के दौरान अपनी सेवाएं देंगे.मरीजों को चश्मे से संबंधित सलाह और उपचार भी यहीं पर उपलब्ध कराया जाएगा.मौके पर डॉ मुकेश पटेल,जिला समन्वयक संदीप कुमार,बीएचएम रवि रंजन प्रसाद सिन्हा,बीसीएम तस्लीम, रवि भूषण द्विवेदी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel