बक्सर .
जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत् वर्ग 1 से 8 के छात्र व छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 के आयोजन को लेकर जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. निर्देश डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान मोहम्मद सारिक अशरफ ने जारी किया है. समग्र शिक्षा के अन्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत् वर्ग 1 से 8 के सभी छात्र व छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2025 के आयोजन को लेकर विषयवार समय निर्धारित किया गया है. परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. कार्यक्रम के अनुसार वर्ग 1 से 8 के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024-25 के संपादन के लिए कई निर्देश भी दिये गये है. वहीं वर्ग एक एवं दो के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा संपन्न किया जायेगा. वर्ग एक एवं दो की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके आधार पर निदेशानुसार विद्यालयों में वर्ग एक एवं दो वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित की जायेगी. जबकि वर्ग 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिखित मूल्यांकन के लिए मुद्रित प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जायेगी. वर्ग एक एवं दो की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके आधार पर निदेशानुसार विद्यालयों में वर्ग एक एवं दो वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित की जायेगी.वर्ग 1 से 8 के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2025 के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिकाओं की जांच निकटतम कॉम्पलेक्स रिर्सोस सेंटर व संकुल स्तर पर किया जायेगा. वहीं वर्ग 1 एवं 2 के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा मूल विद्यालय में ही किया जायेगा. मूल्यांकन कार्य कॉम्लेेक्स रिसॉर्स सेंटर व संकुल स्तर पर कुल 26 मार्च से अगले 6 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. वहीं 29 मार्च को शिक्षक अभिभावक की बैठक कर 1 से 8वीं के प्रगति पत्र की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है