नावानगर. डीएम साहिला ने बुधवार को नावानगर में मलई बराज योजना सहित उद्योग क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने सरकार की प्रगति यात्रा के तहत मलई बराज योजना के द्वितीय पुनरीक्षित निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इसके बाद डीएम ने प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन के सभागार में उद्योग विभाग के अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ उद्योग वार्ता की. इस दौरान प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा भी की गयी. डीएम ने बियाडा की भूमि पर स्थापित नावानगर औद्योगिक क्षेत्र के अधिष्ठापित वरुण वेबरेज प्राइवेट लिमिटेड पेप्सिको प्लांट, भारत प्लस एथेनॉल लिमिटेड और कोका कोला प्लांट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने उत्पादन प्रक्रियाओं और सुरक्षा मानकों का जायजा लिया और सुधारात्मक दिशा निर्देश दिये. मौके पर वरीय पदाधिकारी, डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ रानी कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान औद्योगिक विकास, परियोजना कार्यों की प्रगति और क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इससे यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन औद्योगिक और जल संसाधन परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

