9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: आंबेडकर आवासीय विद्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

प्रखंड के रामपुर स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया .जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि भवन को दो भाग में बनाया गया है.

केसठ.

प्रखंड के रामपुर स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया .

जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि भवन को दो भाग में बनाया गया है. दोनों भागों की कुल क्षमता 720 छात्रों की है. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मात्र 308 छात्र नामांकित है. छात्रों का विद्यालय में लक्ष्य के अनुरूप नामांकन नहीं होने के संबंध में पुछने पर जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर ने स्थिति स्पष्ट नहीं की. विभाग से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप छात्रों का नामांकन कराने को जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

निरीक्षण के दौरान बताया कि दशम वर्ग के नामांकित कुल 14 छात्र इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दे चुके है. विद्यालय में कुल 22 शिक्षक, आउटसोर्सिंग के माध्यम से विद्यालय में सुरक्षा के लिए 03 गार्ड, 02 कार्यालय परिचारी एवं जीविका के माध्यम से 12 रसोईया एवं 12 सफाईकर्मी कार्यरत है. जिलाधिकारी ने विद्यालय के कार्यालय, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया. इसके बाद जीविका के तहत संचालित भोजनालय की जांच की. इस छात्रों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की जाँच के क्रम में मेन्यू के अनुसार भोजन बना हुआ था. जिलाधिकारी ने स्वयं भोजन चखकर भोजन की गुणवत्ता की जाँच किया.छात्रों को उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन को प्रतिदिन जाँच करते हुए स्वयं चख कर छात्रों को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया.जीविका के पर्यवेक्षक को सभी खाद्य सामग्री यथा अंडा, पनीर, दुध, सब्जी, मांस एवं मछली आदि अच्छी गुणवत्ता एवं साफ सफाई सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया.जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है.छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel