डुमरांव (बक्सर). चौगाई में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक बसंतपुर के ईंट-भट्ठा से काम कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. वहीं परिजनों के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चौगाई गांव निवासी नरेश नोनिया के 30 वर्षीय पुत्र नागेंद्र नोनिया बसंतपुर के ईंट-भट्ठे पर काम करते थे. मंगलवार की देर शाम काम कर अपने घर लौट रहे थे कि चौगाई के बड़का पोखरा के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गयी. वहीं मौके का फायदा उठा ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से फरार हो गया. इस मामले में परिजनों के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत युवाओं को दी जानकारी बक्सर. राजपुर प्रखंड के पंचायत देवढ़िया अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढ़िया एवं पंचायत बारुपुर अंतर्गत वार्ड नंबर 02 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 04 आवेदन, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 02 आवेदन एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 74 आवेदन प्राप्त हुए़ उक्त कार्यक्रम के दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अहर्ताएं एवं शर्त पर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है