23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: आरा-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से कटकर सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर की मौत

दानापुर रेलखंड के टुड़ीगंज स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना घटित हुई.

कृष्णाब्रह्म. दानापुर रेलखंड के टुड़ीगंज स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना घटित हुई. आरा से वाराणसी की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर की ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान सीआरपीएफ के 50 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रमेश सिंह के रूप में हुई है, जो बासुदेवा थाना क्षेत्र के आथर गांव के रहने वाले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय जब आरा-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से खुली, उसी दौरान रमेश सिंह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी क्रम में उनका पैर फिसल गया और वे असंतुलित होकर ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन की रफ्तार और प्लेटफॉर्म के किनारे की दूरी के कारण वे खुद को संभाल नहीं सके और कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यात्री स्तब्ध रह गए और स्थानीय लोग भी मौके पर जुटने लगे. सूचना पर बक्सर से पहुंची रेलवे पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी. बक्सर रेलवे अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है. मृतक की पहचान के बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस दुखद हादसे से जहां रेलवे स्टेशन पर शोक की लहर दौड़ गयी, वहीं सीआरपीएफ के साथियों और ग्रामीणों में भी गहरा शोक व्याप्त है. रमेश सिंह एक जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते थे. उनकी असामयिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel