डुमरांव. गुरुवार को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड की विभिन्न क्षेत्रों में अहले सुबह से ही गांव की गलियों में वोट करने जाने के तैयारी घरों में शुरू हो गयी थी. जहां प्रखंड के सभी बूथों निर्धारित समय पर सुबह सात बजे इवीएम मशीन से वोट देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी, जहां एक दो कर मतदाता बूथों पर पहुंच कर वोट डाल रहे थे, इस दौरान ज्यों-ज्यों समय आगे बढ़ रहा था, लोग वोट करने के लिए घरों से निकल रहे थे, जहां सुबह 9 बजे तक 11.2 % मतदान हो चुका था, इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह 7 बजे प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जहां डुमरांव में सुबह 9 बजे तक 11.2 % मतदान हुआ, उसके 11 बजे के बाद धीरे-धीरे बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ रही थी, वहीं सुबह 11 बजे तक 26.73 % तो दोपहर 1 बजे तक 40.25 %, जब कि शाम 3 बजे तक 52 % मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था, वहीं मतदाताओं के विशेष सुविधा के लिए डुमरांव के पुराना भोजपुर में बूथ संख्या 11 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था, जहां बीडीओ संदीप कुमार पांडेय निरीक्षण करने पहुंचे और मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया. आदर्श मतदान केंद्र पर बने सेल्फी प्वाइंट पर महिलाओं ने ली खूब सेल्फी : पुराना भोजपुर में आदर्श मतदान केंद्र संख्या 11 पर बने सेल्फी प्वाइंट पर महिला मतदाताओं के साथ-साथ युवा पुरुष मतदाताओं ने वोट देने के बाद सेल्फी लेकर काफी खुश दिखे, इस सेल्फी प्वाइंट पर महिला मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़ अपना सेल्फी फोटो ले रहीं थीं, लोगों ने कहा कि बहुत सुंदर लग रहा है इस तरह का मतदान केंद्र बनाया गया है जहां मेडिकल सुविधा व्यवस्था के साथ सभी व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. शादी की तरह सजा था आदर्श मतदान केंद्र : पुराना भोजपुर में आदर्श मतदान केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया था, आकर्षक पंडाल बनाया गया था, इस आदर्श मतदान केंद्र के अंदर पंडाल में सेल्फी प्वाइंट के समीप बने एक और बने सेल्फी प्वाइंट जहां सोफ़ा लगाया गया था जिसके पीछे लिखा था, मैंने भी मतदान किया, इस जगह पर लोग बैठकर अपने परिवार व मतदाताओं के साथ सेल्फी ले रहे थे, जहां महिला मतदाताओं ने अपने संगी साथियों के बीच बैठकर फोटो खिंचवा रहीं थीं, महिला मतदाताओं ने बताया कि यह मतदान केंद्र काफी सुंदर बनाया गया है, इसे इस तरह से सजाया गया है जैसे लग रहा है कि शादी में आए हों, वहीं इस जगह पुरुष मतदाताओं ने भी खूब फोटो खिंचवाया. जिसे लेकर लोग काफी खुश नजर आ रहे थे. बीडीओ ने किया अपनी पत्नी के साथ मतदान : प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय डुमरांव भी प्रखंड परिसर स्थित बूथ संख्या 104 पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक मतदाताओं ने शांति व्यवस्था के साथ मतदान किया, हमने भी अपने मत का प्रयोग किया, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने एक मत का अधिकार प्राप्त है, हम-सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, ताकि अपना लोकतंत्र और मजबूत हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

