राजपुर
. प्रखंड के हरपुर पंचायत में ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद डीएम के आदेश पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया.रविवार को कार्य एजेंसी के संवेदक गौरी शंकर उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंची टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर कार्य स्थल पर काम शुरू कर दिया गया.सैकड़ों की तादाद में जुटे ग्रामीणों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा की पंचायत सरकार भवन बन जाने से पंचायत स्तरीय कार्यों का निपटारा अब आसानी से होगा. अभी तक इस पंचायत में ग्राम कचहरी के संचालन के लिए भी कोई भवन नहीं था जो सरपंच के ही निजी दरवाजे पर संचालन होता है. पंचायत का अन्य काम मनरेगा भवन या पुराने पंचायत भवन में ही चलता है. सरकार ने पंचायत के विकास के लिए आरटीपीएस काउंटर के साथ अन्य सुविधाओं को भी बहाल किया है.भवन बन जाने के बाद ग्रामीणों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई अन्य तरह की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.कार्य एजेंसी के संवेदक प्रतिनिधि अविनाश तिवारी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर कराया जाएगा.इस मौके पर मौजूद जमीन दाता विश्वनाथ सिंह,रीता देवी, सरपंच फुटूचन्द सिंह,पैक्स अध्यक्ष शैलेश दुबे, समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह, केशनाथ राम, योगेंद्र राम ,बीडीसी प्रतिनिधि रामाशीष साहू उर्फ साधु जी के अलावा अन्य लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनो से पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर गहमा गहमी चल रहा था. जमीन कम होने पर यहां पंचायत सरकार भवन बनाने में अड़चन हो रही थी.मामला उच्च न्यायालय तक पहुंचा.जहां से न्याय मिलने के बाद डीएम अंशुल अग्रवाल के तरफ से जारी पत्र के बाद गांव के ग्रामीणों के सहयोग से गांव के ही लोगों ने जमीन दान कर एक नया कृतिमान स्थापित करने का काम किया है. इससे पूर्व भी पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन दान की गई थी. इसी के बगल में पुनः जमीन दान कर इस भवन को बनाया जा रहा है. यह सबसे खुशी की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है