10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव में चलेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान

प्रखंड मुख्यालय कक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ बैठक की गयी.

राजपुर. प्रखंड मुख्यालय कक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ बैठक की गयी. जिसमें उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में बीसीसी अभियान चलाना जरूरी है. सरकार के निर्देश के आलोक में पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए इस अभियान में गति लाना है. पिछले कई वर्षों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने की कवायद की गयी है. अधिकतर घरों में शौचालय बन गया है. एक बार फिर लोगों को जागरूक करने के लिए इस अभियान को गति देना है. जिसमें सभी लोगों को पूर्ण रूप से लगना जरूरी है. विदित हो कि पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए विगत कई वर्षों से स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता मिशन अभियान के तहत हर घर में शौचालय बनाया गया. कुछ घरों में शौचालय नहीं बना था. जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर उनके लिए शौचालय बनाने का काम कर रही है. कई जगहों पर सामुदायिक शौचालय भी बनाया गया. जिसका लोग उपयोग कर गांव को सुंदर बनाने में भूमिका निभा रहे हैं. विगत कई महीनों से अब देखा जा रहा है कि गांव के बाहर सड़कों पर अब खुले में शौच शुरू हो गया है. ऐसे में एक बार फिर से इस अभियान चलने से लोगों को उम्मीद है कि अब गांव स्वच्छ बनेगा. इस बैठक में सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक, आवास सहायक, विकास मित्र, पंचायत सचिव मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel