15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में फंसे बक्सर के कामगारों को फसल काटने की हुई चिंता

दिल्ली में वर्षों से रह रहे रोहतास जिला के करगहर प्रखंड अंतर्गत पिपरा गांव के कामगार गोपाल राम के पिता राम एकबाल राम एवं उनकी मां अमरावती देवी अपने बहू के साथ दिल्ली गयी थी.

बक्सर. दिल्ली में वर्षों से रह रहे रोहतास जिला के करगहर प्रखंड अंतर्गत पिपरा गांव के कामगार गोपाल राम के पिता राम एकबाल राम एवं उनकी मां अमरावती देवी अपने बहू के साथ दिल्ली गयी थी. तभी लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गये. अपनी आपबीती सुनाते हुए राम इकबाल राम ने बताया कि 18 मार्च को वह अपने बहू को पहुंचाने के लिए दिल्ली आये थे. लॉकडाउन से वहीं फंस गये. गांव पर गेंहू,चना की फसल पककर तैयार हो गयी है. खेतों की रखवाली करने वाला भी कोई नहीं है. घर में ताला देकर हम इस उम्मीद के साथ आये थे कि एक-दो दिन के अंदर वापस गांव चले आयेंगे. तब तक सभी गाड़ियां बंद हो गयी.

उन्होंने बताया कि अगर सरकार हमें किसी भी गाड़ी से जाने की इजाजत दे तो हम अपने घर पहुंचकर फसलों की कटाई करा सकते हैं. दिल्ली के गुड़गांव स्थित निजी कंपनी में काम करने वाले गोपाल राम, उत्तरप्रदेश के दिलदारनगर के रहने वाले परमानंद कुमार, मनोहर, धर्मेंद्र कुमार, कैमूर जिला के मोहनिया के रहने वाले नंदलाल कुमार,बक्सर के राजपुर प्रखंड के संगराव के रहने वाले रामनिवास सिंह सहित ऐसे लगभग 50 मजदूर हैं जो कंपनी बंद हो जाने से बेहाल हो गये हैं .आपबीती सुनाते हुए कहा कि कंपनी बंद हो जाने से रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. खाने के लिए राशन मिल रहा है, परंतु छोटे से कमरे में 8 से 10 लोगों को रहने में काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel