बक्सर. औद्योगिक थाना के अहिरौली व चुरामनपुर गांव के बीच फोरलेन एनएच-922 पर शुक्रवार की देर रात सरिया लदे ट्रक ने आगे जा रहे दूसरे वाहन में टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी और खलासी घायल हो गया. मृतक की पहचान उतर प्रदेश के बिजनौर जिले के हिमपुर दीपा थाना के बलिया जमाली निवासी इंद्रजीत सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं, घायल खलासी रिंकू सिंह (25 वर्ष) यूपी के जेपी नगर जिला के अमरोहा थाना क्षेत्र के पंचओखरी का रहनेवाला है.
पुलिस के सहयोग से खलासी को भेजा गया इलाज के लिए
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग व पुलिस के सहयोग से घायल खलासी को इलाज के लिए भेजा गया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को ट्रक से निकाला गया. टक्कर इतना जोरदार था कि ड्राइवर का केबिन और इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं, ट्रक में लदे सरिया इंजन वाले हिस्से को छेदते हुए बाहर निकल गये थे. घायल खलासी रिंकू सिंह ने बताया कि ट्रक पर पटना से सरिया लोड कर यूपी के शाहजहांपुर ले जाया जा रहा था. उसी दौरान वह केबिन के अंदर पिछले हिस्से में सो गया था. अचानक हादसे के बाद उसकी नींद टूटी, तो ट्रक ड्राइवर की हालत देख उसे समझ में नहीं आया कि क्या हो गया है. पुलिस के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक ने आगे जा रहे वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है