डुमरांव (बक्सर). कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव में साइबर ठगों ने बिजली स्मार्ट मीटर चालू करने के नाम पर एक व्यक्ति से 38 हजार रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित अरुण कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में मोबाइल धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 28 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें खुद को बिहार बिजली स्मार्ट मीटर विभाग का अधिकारी बताया गया. कॉलर ने कहा कि मीटर चालू रखने के लिए 13 रुपये का रिचार्ज करना होगा, अन्यथा 2,250 रुपये भरने पड़ेंगे. इसके बाद, व्हाट्सएप पर एक इलेक्ट्रिक बिल एप भेजकर डाउनलोड और भुगतान करने के निर्देश दिये गये. जैसे-जैसे कॉलर कहता गया, पीड़ित वैसा ही करता गया, लेकिन इस दौरान उनके खाते से 38 हजार रुपये कट गये. ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस तरह की बढ़ती ठगी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अज्ञात कॉल या लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है