21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : 10 मार्च से शुरू होगी कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा

buxar news : सरकारी मध्य और प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की जायेगी

डुमरांव (बक्सर). सरकारी मध्य और प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की जायेगी.

इस परीक्षा में डुमरांव प्रखंड के 137 विद्यालयों के कुल 31218 विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर सभी विद्यालयों में विशेष कक्षाएं शुरू कर दी गयी हैं, ताकि छात्र बेहतर तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकें. प्रखंड शिक्षा परियोजना प्रबंधक निर्भय कुमार ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और परीक्षा के दौरान कदाचार मुक्त वातावरण बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों के शिक्षकों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो. परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे समय पर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें. शिक्षकों को परीक्षा की निगरानी के लिए तैनात किया गया है और हर परीक्षा केंद्र पर कड़ी सतर्कता बरती जायेगी. छात्रों को परीक्षा से पहले सभी विषयों की अच्छी तैयारी करने और परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाये रखने की सलाह दी गयी है. विद्यालयों में विशेष कक्षाएं चलायी जा रही हैं, ताकि छात्र-छात्राएं पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझ सकें और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. शिक्षा विभाग ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजें और परीक्षा की तैयारियों में उनका सहयोग करें.

परीक्षा का कार्यक्रम

10 मार्च : पहली पाली : कक्षा 3 से 8 के लिए पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान

दूसरी पाली : कक्षा 6 से 8 के लिए विज्ञान

11 मार्च : पहली पाली : कक्षा 3 से 8 के लिए हिंदी

दूसरी पाली : कक्षा 6 से 8 के लिए संस्कृत12 मार्च : पहली पाली : कक्षा 3 से 5 के लिए गणित

दूसरी पाली : कक्षा 6 से 8 के लिए गणित

17 मार्च : पहली पाली : कक्षा 3 से 5 के लिए हिंदी और उर्दू

दूसरी पाली : कक्षा 6 से 8 के लिए हिंदी और उर्दू18 मार्च : पहली पाली : कक्षा 3 से 5 के लिए अंग्रेजी

दूसरी पाली : कक्षा 6 से 8 के लिए अंग्रेजी

19 मार्च : कक्षा 1 और 2 के लिए गणित और अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा

20 मार्च : कक्षा 1 और 2 के लिए हिंदी और उर्दू की मौखिक परीक्षा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel