चौसा (बक्सर). प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित चुन्नी गांव से पश्चिम एक बगीचा में मंगलवार की सुबह 12 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला. इससे गांव में सनसनी फैल गयी और मौके पर भीड़ जुट गयी. शव की पहचान चुन्नी गांव के ही बाबूलाल गोंड के पुत्र अशोक गोंड के रूप में की गयी, जो सोमवार की शाम से लापता था. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गयी. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया है. अशोक के बड़े भाई संकट मोचन ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह घर से 20 किलो चावल बेचने के लिए ले जा रहा था. इसी दौरान उसके भाई गुड्डू ने उसे रोकने की कोशिश की और एक थप्पड़ भी मारा. लेकिन, इसका कोई तनाव नहीं दिखा. वहीं, दोपहर तीन बजे खाना खाकर घर से निकला, जो शाम तक वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और गांव में आयी बरात में उद्घोषणा भी करवायी मगर उसका कोई पता नहीं चला. मंगलवार सुबह उसका शव बगीचे में पुरानी साड़ी के फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच को लेकर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि इतनी कम उम्र में आत्महत्या की संभावना कम लग रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. उक्त घटना को लेकर परिजन और पूरे गांव के लीग काफी मर्माहत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है