15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: बक्सर स्टेशन के टिकट काउंटर से पकड़ा गया बिहिया का दलाल

स्थानीय रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से एक दलाल पकड़ा गया है

बक्सर

. स्थानीय रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से एक दलाल पकड़ा गया है. उसकी पहचान भोजपुर जिला के स्टेशन रोड बिहिया निवासी अशोक कुमार गुप्ता का पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में हुई.

वह टिकट काउंटर पर संदिग्ध स्थिति में खड़ा था. इसी बीच वरीय अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सउनि उमेश कुमार राय व आरक्षी रंजीत यादव पहुंच गए और उसे पकड़कर जांच-पड़ताल शुरू किए. जिसमें उसके पास से 2940 रु मूल्य के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मधुबनी के चार व्यक्तियों के लिए स्लीपर क्लास का आरक्षित टिकट, भरे हुए कई आरक्षण मांग पत्र व 1500 रुपये नगद बरामद हुए. इसके बाद उससे पूछताछ करने पर आरक्षित टिकट में दिए गए विवरण को नहीं बता सका. फिर कड़ाई से पूछने पर उसने टिकट दलाली की बात कबूल कर लिया. उसने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए किराया के अतिरिक्त प्रति टिकट एक हजार से डेढ़ हजार लेकर टिकट बनाता है. जाहिर है कि आगामी होली के त्योहार तथा शादी-विवाह के लग्न में भीड़ को देखते हुए टिकट को लेकर दलाल सक्रिय हो गए हैं. जिससे आम आदमी को टिकट मिलने में मुश्किल होने लगी है. ऐसे में आरपीएफ द्वारा टिकट काउंटर पर दलालों के विरुद्ध पैनी नजर रखी जा रही है. उसी का नतीजा है कि एक टिकट दलाल हत्थे चढ़ गया. इसकी पुष्टि करते हुए पोस्ट प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में अन्य टिकट दलालों का भी खुलासा हुआ है. जिससे उनके बीच हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने बताया कि टिकट दलाली में कर्मचारियों की मिलीभगत की भी जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें