Bihar Election Express: ब्रह्मपुर. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पहुंचा. चौराहे पर चर्चा के बाद मंदिर परिसर में प्रभात खबर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया. इसमें सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी बातों को रखा. इस दौरान आसपास के क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर अपना सवाल विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से पूछा, जिसका मंच से नेताओं ने जवाब भी दिया, लेकिन जनता के कई तीखे सवालों पर नेता आपस में ही उलझ पड़े.
चौपाल में छाया रहा ये मुद्दा
चौपाल के मंच पर जनता जनता के सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर बलराज ठाकुर, राजद विधायक शंभू नाथ यादव के प्रतिनिधि दामोदर यादव, जदयू नेता राजकुमार शर्मा, डॉक्टर सत्य प्रकाश तिवारी के प्रतिनिधि भाजपा नेता श्रीकांत तिवारी, जन सुराज की ओर से महिला संगठन की जिला अध्यक्ष अंशु कुमारी, बसपा जिला प्रभारी महावीर यादव तथा वीआइपी के डॉक्टर एसके सैनी मौजूद रहे. पूरे कार्यक्रम में लोगों ने सत्ता पक्ष एवं विपक्ष से कई सवाल पूछे. सड़कों की बदहाली, डिग्री कॉलेज का अभाव, बदहाल स्वास्थ्य सुविधा, भ्रष्टाचार तथा पलायन का मुद्दा पूरे समय तक छाया रहा.
जनता को केवल धोखा मिला
ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव पर विकास के प्रति उदासीन रहने तथा क्षेत्र को पूरी तरह से उपेक्षित रखने के साथ अपना विकास पर ही सारा ध्यान देने का गंभीर आरोप भी लगा. इसको लेकर उनके समर्थक एवं विरोधियों के बीच कई बार तीखी झड़प भी हुई. इसका जवाब विधायक प्रतिनिधि ने जोरदार तरीके से दिया. जदयू एवं भाजपा नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में काफी विकास हुआ है. सीएम नीतीश कुमार की दूरगामी सोच से बिहार के हर क्षेत्र में बदलाव हुआ है, जो स्पष्ट तौर पर दिख भी रहा है. बसपा नेता महावीर यादव ने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष अभी तक राज्य की जनता को केवल धोखा देने का काम किया है. विधायक विकास के नाम पर समाज में लोगों को आपस में लड़ाने का कार्य करते हैं.
सरकार की गलत नीतियों से जनता परेशान
जन सुराज पार्टी की अंशु कुमारी का कहना था कि पार्टी के दबाव में आकर ही नीतीश कुमार लगातार घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं. वीआइपी के डॉक्टर इसके सैनी ने कहा कि केंद्र एवं राज सरकार की गलत नीतियों से सभी की परेशानी बढ़ती जा रही है. जनता ने विधायक से सवाल किया कि अभी कई जगहों पर पानी लगने के चलते आवागमन बंद है, डिग्री कॉलेज के अभाव में निर्धन परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित रह जाना पड़ रहा है, सभी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है. इस पर विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव ने कहा कि विधायक के कार्यकाल में जितना विकास हुआ है वह पहले कभी नहीं हुआ था और आगे भी कभी नहीं होगा. विकास के लिए विधायक ने बहुत कार्य किया है. इस राज्य में भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है. बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन इसका प्रतिवाद भी वहां मौजूद जनता ने बड़े ही जोरदार तरीके से किया.

