राजपुर
. प्रखंड सभा कक्ष में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मेला में भाग लेने वाले 11 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान सहित अन्य विषयों से संबंधित टीएलएम का प्रदर्शन किया. जिसका इन्होंने बारी-बारी से अवलोकन किया. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि प्राइमरी स्तर के बच्चों को हिंदी विषय के लिए अच्छा ज्ञान एवं संख्या ज्ञान के साथ उन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है.पर्यावरण विषय बिंदु पर बात रखते हुए कहा कि जल चक्र, जल संरक्षण के अलावा ट्रैफिक गतिविधियों के अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी इन्होंने अपनी बात को साझा किया.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने सभी शिक्षकों को संबोधित कर कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह मेला जरूरी है. शिक्षक जिस तरह से यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्हीं विषय बिंदु को स्कूल में जाकर इसे पढ़ने का काम करेंगे. सकारात्मक सोच के साथ शिक्षक बढ़ रहे हैं. इस तरह के प्रदर्शन से गुणात्मक तरीके से ज्ञान का प्रसार किया जा सकता है. जिन्हें शिक्षक अच्छी शिक्षा देकर अच्छे नागरिक बना सकते हैं.बीइओ हृषिकेश कुमार सिंह ने कहा कि टीएलएम शिक्षकों को स्वयं के अंदर शिक्षा के प्रति लगाव को बढ़ाते हुए बच्चों के बीच प्रदर्शन करने का एक मौका देता है. जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचिकर बनाता है. बच्चे रटकर पढ़ने के बजाय उसे अच्छी तरह से समझ सकते हैं. आज निजी स्कूलों के अपेक्षा सरकारी स्कूलों के शिक्षक अनुभवी है. जरूरत है अपने अंदर के गुणों को उजागर करने की. इस मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक विद्यालय ताजपुर के शिक्षक दिलीप कुमार को प्रथम, कन्या मध्य विद्यालय अमरपुर की शिक्षिका अंजलि को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय रसेन की शिक्षिका पूनम को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर बीआरपी स्वामीनाथ सिंह, रामविचार सिंह, उमाशंकर साहू, बीपीएम दीपक कुमार, शिक्षक विनोद पांडेय, मिथिलेश सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है