10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ ने बरुना पंचायत का किया निरीक्षण

प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने गुरुवार को बरुना पंचायत का दौरा कर विभिन्न विकासात्मक एवं जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया.

बक्सर. प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने गुरुवार को बरुना पंचायत का दौरा कर विभिन्न विकासात्मक एवं जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया. उन्होंने पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने नली-गली योजनाओं की स्थिति देखी. कई स्थानों पर जलजमाव एवं पथ निर्माण में विलंब की शिकायत मिलने पर उन्होंने संबंधित कर्मियों से कारण पूछा और जल्द समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने साफ कहा कि पंचायत क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पेयजल सुविधा की समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने मुखिया, पंचायत सचिव तथा जल नल योजना से जुड़े कर्मियों से जानकारी प्राप्त की. कई वार्डों में पानी की आपूर्ति अनियमित रहने की बात ग्रामीणों ने बतायी. इस पर बीडीओ ने तुरंत स्थलीय जांच कर मोटर, पाइपलाइन और जल मीनारों से जुड़े मुद्दों की रिपोर्ट देने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना के तहत किसी भी परिवार को पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने आम जनता से सीधे बात कर उनकी समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत, पानी की समस्या, आवास योजना की प्रगति और पेंशन से संबंधित मुद्दे रखे. बीडीओ ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबद्ध विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, बीडीसी प्रतिनिधि सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel