36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बीस नामजद सहित सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

नावानगर : सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के गिरिधरबरांव गांव में शुक्रवार के दिन लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में कुल 20 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में अभियुक्त बनाये गये लोगों की धर पकड़ करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. ओपी प्रभारी सुबोध कुमार के […]

नावानगर : सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के गिरिधरबरांव गांव में शुक्रवार के दिन लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में कुल 20 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में अभियुक्त बनाये गये लोगों की धर पकड़ करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. ओपी प्रभारी सुबोध कुमार के बयान पर 20 नामजद और 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में गांव के डब्लू सिंह, राणाप्रताप सिंह, सोनू सिंह, छोटे सिंह, भुअर सिंह, शिवबहादुर सिंह, सुभम सिंह, शंकर सिंह, सीताराम सिंह समेत कुल बीस को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सौ अज्ञात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बता दें कि गिरिधर बरांव गांव के मध्य विद्यालय में बने क्वारेंटिन सेंटर को दूसरे जगह हटाने एवं भरौली गांव के दो लोगों को सेंटर में रखे जाने के विरोध में ग्रामीणों ने पहले हंगामा किया फिर हंगामा के बाद ग्रामीण सेंटर के बाहर धरना पर बैठ गये थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ हरेंद्र राम और डीएसपी केके सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर हंगामा शांत कराये. वहीं दो लोगों को गिरिधर बरांव के मध्य विद्यालय में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर से आथर गांव में बने क्वारेंटिन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया. ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि मामले में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें