7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि यांत्रिक मेला आज

जिले के किसानों को कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेले का आयोजन आज संयुक्त कृषि भवन में आयोजित किया जायेगा.

बक्सर

. जिले के किसानों को कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेले का आयोजन आज संयुक्त कृषि भवन में आयोजित किया जायेगा.

जिसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर राय ने बताया कि कृषि यांत्रिक मेला में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विभाग जिविका, पौधा संरक्षण, मिट्टी जांच, भूमि संरक्षण, उधान विभाग, का स्टॉल लगाए जाएंगे. वही तकनीकी स्तर पर किसानों का जो समस्या है उसका निवारण किया जायेगा. वही जो किसान पूर्व में कृषि यांत्रिक योजना के तहत स्वीकृति प्रदान कृषि विभाग के द्वारा किया गया है वह किसान यंत्र का खरिदारी कर लिए है. और यंत्र में किसी प्रकार का शिकायत आ रहा है तो मेले यंत्र को बदला भी जायेगा. उदाहरण के तौर पर धनसोई प्रखंड के एक किसान ने वेलर मशीन खरिदारी किया था लेकिन वह खराब निकल गया उसे पुनः बदलकर नया दिलाया गया. अविनाश शंकर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 समाप्ति की और है जो किसान कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वित्तीय वर्ष का अंतिम स्वीकृति पत्र 12 और 15 मार्च दिया जायेगा. वही इस वर्ष जिले के किसानों को विशेष जोर दिया गया है कि फसल अवशेष के संबंधित यंत्रो का खरीदारी करे. ताकि फसल अवशेष जलाने कि घटना कम हो. इस पर नियंत्रण पाया जा सके. वही सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण-सह-उप निदेशक कृषि अभियंत्रण आशिष कुमार ने बताया कि कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए आज कृषि यांत्रिक मेले का आयोजन किया जायेगा. इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक और यंत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी. इन स्टॉलों पर विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र, बीज, उर्वरक व कीटनाशक की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी जायेगी. इसमें सिंचाई प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, और फसल बीमा जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की जायेगी. इस मेले का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और यंत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें कृषि विकास के लिए प्रेरित करना है. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और कृषि विकास को बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel